ब्रेकिंग
नदी से अवैध बालू का धड़ल्ले से हो रहा खनन, विभाग मौनमलवरी स्कूल में चार दिवासीय समर कैंप का आयोजितसांसद दिनेश लालयादव निरहुआ के समर्थन में फिल्म कलाकार दीलीपलाल यादव कुशीनगर से आजमगढ़ पहुंचेसैनिक गांव की बेटी को हाइस्कूल में मिला 97 प्रतिशत अंकअनमोल मद्धेशिया ने हाई स्कूल में 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बढ़ाया क्षेत्र का मान96 लोग के डिमांड के सापेक्ष 83 लोगों की हाज़िरी मस्टररोल में मौके पर काम करते मिले तीस मजदूर:हवन व भंडारे के साथ नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ का हुआ समापनमहाराजगंज फरेंदा विधानसभा के गंगाराम यादव बने सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिवचन्द्रा स्कूल में निःशुल्क मेडिकल कैम्पकिसानों को गन्ना के वैज्ञानिक रखरखाव कीट रोग नियंत्रण की दी गई जानकारीशोपीस बना हाईमास्ट लाइट शाम ढलते ही अँधेरे में डूब जाता है, समरधीरा चौराहाचाय की दुकान पर नास्ते की प्लेट मे मिला काकरोच क्षेत्र में अब चर्चा का माहौलबृजमनगंज में जिओ का नेटवर्क ध्वस्त, उपभोक्ता परेशान।समाजसेवी शुभम मिश्रा के जन्मदिन पर खुब मिली बधाईयांबाल विवाह के विरुद्ध पूरे देश में उठाए जाएं सख्त कदम: आशा त्रिपाठी

उत्तरप्रदेशघुघलीठूठीबारीनिचलौलनौतनवापनियरापरतावलफरेंदामहाराजगंजलखनऊसिसवा बजारसोनौली

भजन प्रस्तुति व मनमोहक झांकी के बीच श्री रामजन्मोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न।

अयोध्या धाम के भजन गायक बंकू सिस्टर्स के प्रस्तुति पर देर रात तक झूमे श्रोता।

सिसवा बाजार/सिसवा नगर स्थित प्राचीन रामजानकी मंदिर में श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर परिसर में सायंकाल एक भव्य जागरण का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में स्थानीय भजन गायको के अलावा अयोध्या धाम से पहुँची बंकू सिस्टर्स की एक से बढ़कर एक राम भजनों की प्रस्तुति पर देर रात तक श्रोता झूमें।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय भजन गायक उमेश जायसवाल के गणेश बंदना प्रस्तुति व अंजली गोड़ की प्रस्तुति बांके विहारी लाल मेरे बाँके विहारी लाल व कृष्णमुरारी सिंह व शिबू केडिया की हनुमत भजन प्रस्तुति रघुपति राघव राजा राम के अलावा अयोध्या धाम से पहुँची बंकू सिस्टर्स (बहनों)ने अपनी शरुआत की प्रस्तुति मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जायेगे राम आयेंगे राम आयेंगे…. पर पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया।इन भजन गायक बहनों ने परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं व श्रोताओं को थिरकने व झूमने पर मजबूर कर दिया इसके उपरांत बंकू बहनों द्वारा जो राम को लाये है हम उनको लायेंगे….. व शिव तांडव होली खेले मसाने पर ….की बेहतरीन प्रस्तुति पर सभी दर्शको व श्रोताओं का मन मोह लिया।दोनों बहनों की सामुहिक भजन प्रस्तुति पर परिसर में उपस्थित सभी पुरुष व महिलाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। जागरण का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा प्रसाद वितरण के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया।इस दौरान मंदिर समिति के लालजी सिंह,कृष्ण मुरारी सिंह,राजेश मद्देशिया, हरि केशरी,विजय शर्मा,मनोज केशरी,जितेंद्र वर्मा,विनय जायसवाल, विजय ,रमेश वर्मा,गणेश रौनियार, सत्य देव् केशरी, अभिषेक रौनियार, विनोद सोनी,विवेक चौरसिया,उमाशंकरजायसवाल,दिनेशरौनियार,अर्जुनकेसरी,शेखर केशरी,आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!