ब्रेकिंग
स्वच्छता अभियान में आलमाइटी इंटर कालेज के छात्रों ने ली शपथनवरात्रि व दशहरा पर्व के मद्देनजर लेहरा मां दुर्गा मंदिर परिसर में हुई बैठक।नपं बृजमनगंज में गृह कर और जल कर का मुद्दा पहुंचा प्रमुख सचिव के कार्यालय।खेत मे पानी चलाने को लेकर हुई मारपीट में पुलिस नौ के विरुद्ध मुकदमा दर्जमारपीट के मामले में पुलिस ने तीन के विरुद्ध किया मुकदमा दर्जसमीक्षा बैठक में जिलाधिकारी की सख्त चेतावनी: कार्यों में सुधार नहीं होने पर होगी कठोर कार्रवाईस्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित हुआ प्रश्नोत्तरी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता।विधायक ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहदुरी का औचक निरीक्षणविद्युत शिविर में दर्जनों मामलों का हुआ निस्तारण।सिरफिरे युवक ने धारदार हथियार से युवती पर किया हमलापीजी कॉलेज की छात्रा नीतू व छात्र संदीप को मिलेगा गोल्ड मेडलस्वच्छ्ता ही सेवा है कार्यक्रम का अयोजन सम्पनथानाध्यक्ष ने प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को अपराधिक मामलों के निस्तारण की दी जानकारी।सिटिजन फोरम की पहल हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजितनेपाल स्थित भैरहवा के एक होटल में महराजगंज की युवती से दुष्कर्म

उत्तरप्रदेशमहराजगंज

सिटिजन फोरम के आम सभा की बैठक जिले के विकास का सार्थक प्रयास करेगा सिटिजन फोरम

 

मुख्य चौराहे के सुंदरीकरण और टोल प्लाजा के मुद्दे पर डीएम को ज्ञापन देगा फोरम

 

जरूरतमंद लोगों के बीच 100 कंबल बाटेंगा फोरम

 


महराजगंज l सिटिजन फोरम जिले के विकास के लिए निरंतर सार्थक प्रयास करता रहा है और आगे भी करता रहेगा, इसके लिए समय-समय पर उसके सदस्यों द्वारा सलाह और रणनीति बनाई जाती है और इस रणनीति के क्रम में रविवार को नगर के एक होटल में संपन्न आम सभा की बैठक में महाराजगंज मुख्य चौराहे के सुंदरीकरण टोल प्लाजा द्वारा अवैध वसूली सहित सामाजिक समस्याओं को लेकर निर्णय लिए गए।

फोरम के संरक्षक पीजी कॉलेज के प्रबंधक डॉ बलराम भट्ट की उपस्थिति एवं अध्यक्ष डॉ आर के मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में आम सहमति के आधार पर यह निर्णय लिया गया कि फोरम महाराजगंज जिले के विकास की पहल करेगा तथा मुख्य चौराहे के सुंदरीकरण, टोल प्लाजा के अवैध वसूली और नियमानुसार स्थापित न होने, सहित अनेक विषयों पर डी एम को ज्ञापन सौपेगाl

आमसभा की बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष डॉक्टर आर के मिश्र ने कहा कि फोरम नागरिकों का मंच है और नागरिक समस्याओं के समाधान का प्रयास करना ही उसका दायित्व है और इसी दायित्व के क्रम में टोल प्लाजा के नियमानुसार संचालित न किए जाने, तथा आम जन से जुड़े समस्याओं को लेकर जल्द ही डीएम को ज्ञापन दिया जाएगा l

संरक्षक डॉक्टर बलराम भट्ट ने कहा कि फोरम जनहित के मुद्दों को उठाने के लिए सदैव तत्पर रहा है साथ ही सामाजिक संदर्भ में उन्होंने फोरम की ओर से पत्र और गरीब लोगों को फोरम की ओर से कंबल वितरित किए जाने की बात कही l

उपाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने कहा कि हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम को आगे विद्यालय में जारी रखा जाए तथा बैंक रोड पर सार्वजनिक सुलभ शौचालय के निर्माण के क्रम में भी फोरम को प्रयास करना होगा l

महासचिव विमल पांडेय ने कहा कि संगठन के निर्माण के पीछे जो मूल उद्देश्य था वह सामाजिक सरोकारों से जुड़ा था, हम सामाजिक सरोकारों से जुड़कर समाज के लोगों को न सिर्फ सरकारी बल्कि व्यक्तिगत/ संगठन स्तर पर भी सहयोग करेंगे l

सर्वसम्मत से आम सभा की बैठक में निर्णय लिया गया की मुख्य चौराहे के सुंदरीकरण नगर पालिका क्षेत्र में नाली निर्माण में अपनी बहन को ध्यान में रखते हुए टोल प्लाजा के नियमानुसार संचालित ना होने और उसके पास से बीच सड़क से विद्युत पोल हटाने सहित अन्य मुद्दों पर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर समाधान का प्रयास किया जाएगा l बैठक में आगामी कार्यक्रमों के विस्तृत चर्चा के क्रम में हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम को आगे संचालित किए जाने पर फोरम की कार्यकारिणी ने अपनी सहमति जताईl

आम सभा की बैठक को सचिव डॉ घनश्याम शर्मा शमसुल हुदा खान, मीडिया प्रभारी डॉक्टर शांतिशरण मिश्र कोषाध्यक्ष दिलीप शुक्ला संगठन सचिव विजय सिंह संत कानूनी सलाहकार बृजेंद्र नाथ त्रिपाठी पशुपतिनाथ तिवारी जगदीश नारायण शर्मा आदि ने संबोधित किया l बैठक में जवाहरलाल साहू अंबरीश पटेल राम प्रकाश गुप्ता अविनाश मिश्रा राजेश हिंदुस्तानी रूपेश यादव रितेश त्रिपाठी अजय अग्रहरि गणेश शंकर श्रीवास्तव आलोक रंजन त्रिपाठी विजय सिंह चौधरी सहित फोरम के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!