झांकी के साथ मनाया गया 9वां स्थापना समारोह
निचलौल
धीरज वर्मा
महराजगंज निचलौल की प्रसिद्ध मंदिर कही जाने वाली टिकुलहिया माता मंदिर का शुक्रवार को झांकी निकाल कर तीन दिवसीय स्थापना समारोह उत्सव का आगाज़ किया गया।वैसे तो चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन से ही भक्तों का भीड़ मंदिर में लगा रहता है जिसको देखते हुए बिंदेश्वरी माता मंदिर के भक्त भोला वर्मा,दीपक वर्मा व अनिल वर्मा ने निःशुल्क वाहन की सुविधा कर भक्तो को टिकुलहिया माता मंदिर तक पहुचाने का सेवा दे रहे हैं। झांकी में राधा कृष्ण, राम भक्त हनुमान,और महाराणा प्रताप आदि कई महापुरषों का भेष धरे भक्तों ने निचलौल नगरवासियों का मन मोह लिया।तीन दिवसीय उत्सव समारोह के आयोजक अजय कुमार जायसवाल ने बताया कि निचलौल में निकले विशाल शोभा यात्रा के लिये कुल 63 स्थानों पर जलपान की समुचित व्यवस्था की गई थी।इस दौरान अजय जायसवाल,भोला वर्मा,अनिल वर्मा,दीपक वर्मा,आलोक सरावगी, रवि सिंह, मनोज राय, धीरज वर्मा, बैजनाथ गुप्ता, विजय जायसवाल,प्रदीप वर्मा,शिव अग्रहरि,विष्णु वर्मा,संतोष अग्रहरि,शिवनाथ मद्धेशिया,नगर पंचायत अध्यक्ष विश्वनाथ मद्धेशिया, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण जायसवाल आदि भक्तगण मौजूद रहें।