गोरखपुर
9100 सौ ऑटो रिक्शा यूनिट आईडी हुआ जारी,सफर होगा सुरक्षित
- गोरखपुर। शहर में ऑटो रिक्शा से सफर करना अब लोगों के लिए सुरक्षित होगा।क्योंकि,परिवहन विभाग के पास सभी ऑटो रिक्शा का ब्यौरा होगा।इसके लिए परिवहन विभाग चालकों का सत्यापन कर उन्हें यूनिक आईडी जारी कर रहा है।इस दौरान करीब 9100 सौ ऑटो रिक्शा यूनिक आईडी कोड जारी किया गया।ऑटो रिक्शा के यूनियन मेंबर्स के साथ पैसेंजर्स और महिला पैसेंजर्स के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले में रजिस्टर्ड ऑटो रिक्शा के सत्यापन वाहन मालिक, ड्राइवर, ईंधन और परमिट विवरण अंकित करते हुए ऑटो पर यूनिक आईडी कोड जारी दिशा निर्देश दिए गए। ऑटो रिक्शा मलिक व चालक से अपील किया जा रहा है।की जल्द से जल्द वह अपना यूनिक आईडी रजिस्टर करा लें।आरटीओ प्रवर्तन संजय कुमार झा ने बताया कि सभी वाहन स्वामी अपने-अपने वाहन पर जल्द से जल्द यूनिक नंबर एलाट करवा लें।इसकी समीक्षा अधिकारियों द्वारा प्रत्येक पांच दिन पर की जाएगी।इस दौरान यदि ऑटो मालिक या चालक ऑटो का सत्यापन नहीं करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।