भारत स्काउट्स और गाइड्स का 74 वा स्थापना दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया
गोरखपुर /भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश गोरखपुर के तत्वाधान में महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज गोरखपुर के बलरामपुर हाल में भारत स्काउट और गाइड स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यायुक्त डॉ अरुण कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत ने प्राचीन काल से स्काउटिंग विद्या को अपनाया हुआ है इसका प्रमाण हमें वैदिक धर्म ग्रंथो एवं रामायण से मिलता है।
जिला कमिश्नर डॉक्टर दिनेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि भारत में स्काउटिंग की स्थापना में पंडित श्री राम बाजपेई का विशेष योगदान रहा है। इन्होंने स्काउटिंग विद्या को अपनाते हुए समाज व राष्ट्र के सुधार और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जिला कोषाध्यक्ष डॉ महेश कुमार सिंह ने कहा कि भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री डॉ अब्बुल कलाम आजाद ने एक समिति का गठन कर, उसके सुझाव पर भारत में संचालित विभिन्न स्काउट एवं गाइड संस्थाओं का एकीकरण कर, 7 नवंबर 1950 को भारत स्काउट गाइड संस्था की स्थापना की।
उपसचिव ज्ञानेंद्र ओझा ने कहा कि भारत स्काउट और गाइड संस्था के अंतर्गत कार्य करने वाले सभी सदस्य समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।
सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर नौशाद अली सिद्दीकी ने कहा कि जनपद संस्था गोरखपुर प्रादेशिक कार्य योजना के अनुसार कार्य कर रही है । जिला प्रशिक्षण आयुक्त अजय कुमार सिंह ने भारत ने स्काउट एवं गाइड की स्थापना पर विस्तार से प्रकाश डाला और जिला सचिव राजेश चंद्र चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर वृहद कैंप फायर कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ।
इस अवसर पर श्रीनिवास शुक्ला ,श्री नारायण सिंह ,श्री रामनाथ गुप्ता ,अजय पांडे, चंद्रलेखा मणि त्रिपाठी, श्री ओमप्रकाश सिंह, गिरिजेश पांडे,रवींद्र त्रिपाठी,हारेराम मिश्र , वाचस्पति शुक्ला,विनीता, रंजना,पूनम गुप्ता,इशरत सिद्दीकी , प्रतिमा शुक्ला ,सूरज चंद्र गौतम ,अजय गुप्ता बजरंगी एडवोकेट, लाजो रानी गुप्ता ,संजय राज ,सुनील, अभय प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।