हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नागरिक सुरक्षा का 60वां स्थापना दिवस

कार्यालय पर फहराया गया नागरिक सुरक्षा का ध्वज
गोरखपुर। नागरिक सुरक्षा के 60वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय पर चीफ़ वार्डेन डा. संजीव गुलाटी एवं उपनियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। चीफ वार्डेन डॉ संजीव गुलाटी द्वारा पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल द्वारा नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस पर प्रेषित संदेश का वाचन किया गया। उप नियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि नागरिक सुरक्षा राष्ट्र एवं समाज की सेवा करने का एक ऐसा मंच है, जो देश और समाज के लिए कुछ करने के लिए जज्बा पैदा करता है। उन्होंने नागरिक सुरक्षा के समस्त अधिकारियों, कार्मिकों एवं स्वयं सेवकों को बधाई दी।
डा. संजीव गुलाटी ने कहा वार्डन सेवा के अन्तर्गत सर्व भूत हिते रत: के सिद्धांत को अपने जीवन का हिस्सा मानते हुए हम सभी लोगों के जान-माल की रक्षा तथा आपदा न्यूनीकरण के प्रयास में सदैव ही सक्रिय भूमिका निभाते हैं।डा.गुलाटी ने महिला वार्डेनों की संख्या में वृद्धि पर जोर दिया। डिप्टी चीफ वार्डन डा.शरद श्रीवास्तव, सहायक उप नियंत्रक वेद प्रकाश यादव, सुरेश कुमार गुप्ता, महबूब सईद, डा. उमेश चंद्र श्रीवास्तव, ध्यान प्रकाश तिवारी, मुर्तजा आलम, जितेंद्र देव उपाध्याय, मनोव्वर सुल्ताना, डा. आशीष श्रीवास्तव, सनातन प्रसाद, योगेश वल्लभ चौकियाल, डा. अमरनाथ जायसवाल, शेष नारायण मिश्रा, हरिनारायण दूबे, रतन कुमार श्रीवास्तव, रीतेश गुप्ता, अनूप सिंह, समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।