उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
गोशाला में जले 51हजार दीपक गौ दीपोतस्व का हुआ आयोजन,
महराजगंज सिसवा बाज़ार/कोठीभार राष्ट्रीय गौ सेवा संघ द्वारा आयोजित गौ महोत्सव कार्यक्रम में रविवार को सांय स्थानीय श्री कृष्ण गौशाला में 51 हज़ार दीये जलाया गया। आयोजित कार्यक्रम में गौ पूजा के उपरांत वक्ताओं द्वारा गौ महिमा पर व्याख्यान दिया गया उसके बाद गौ सेवक सम्मान व गौ आरती की गई तदुपरांत श्रद्धालुओं द्वारा 51 हज़ार दीपक जलाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धीरेंद्र प्रताप सिंह रहे।इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार मल्ल,अरविंद कुमार पांडेय,धर्मनाथ खरवार,टिंकू मिश्रा,राजन त्रिपाठी,जगरनाथ गौड़, रामकेवल गुप्ता,दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव, सौरभ चंदन,दिग्विजय नाथ यादव,राघवेंद्र उपाध्याय, गिरजाशंकर पांडेय, राजन जायसवाल, मुकेश,घनश्याम द्विवेदी,अंकित श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।