355वे सप्ताह श्रमदान सत्याग्रह करअवैध कब्जा हटाने की मांग उठाई

चंद्र प्रकाश मणि,गोरखपुर।सूर्यकुंड धाम विकास समिति के तत्वावधान में सूर्यकुंड धाम को विश्व पर्यटन केंद्र बनाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए जारी श्रमदान सत्याग्रह के 355 वे सप्ताह नागरिकों ने धाम परिसर की साफ सफाई कर धाम परिसर से समस्त अवैध कब्जे हटाने की मांग शासन एवं प्रशासन से की। इस अवसर पर लोगों ने सूर्य मंदिर पर यज्ञ कर पर्यावरण संरक्षण के लिए आहुतियां डाली और प्रदूषण ना करने का संकल्प लिया।नेतृत्व सूर्यकुंड धाम आंदोलन के संस्थापक एवं सूर्यकुंड धाम विकास समिति के संयोजक संतोष मणि त्रिपाठी ने किया।
रविवार की सुबह संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य हरि प्रसाद सिंह ने सरोवर की सफाई कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात लोगों ने सूर्यकुंड धाम सरोवर और धाम परिसर के विभिन्न मंदिरों समेत सूर्यकुंड चौराहे की साफ-सफाई की, इस दौरान लोगों ने सूर्यकुंड धाम के अवैध कब्जों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर इन्हें हटाने की पुरजोर मांग की। अंत में सूर्य मंदिर पर यज्ञ कर पर्यावरण संरक्षण के लिए भारी संख्या में लोगों ने आहुतियां डाली और किसी भी प्रकार का प्रदूषण ना करने का संकल्प लिया।
संचालन संस्कार भारती की जिला अध्यक्ष रीना जयसवाल व आभार ज्ञापन राष्ट्रीय पर्यावरण सेना के मंडल अध्यक्ष मदन राजभर ने किया।
इस अवसर पर परमात्मा राम त्रिपाठी कनक लता मिश्रा अभय प्रकाश श्रीवास्तव सरस्वती त्रिपाठी अर्चना शर्मा नीतू श्रीवास्तव रंजना सिंह पलक सिंह डिंपल साहनी सियोना सरकार,प्रखर मिश्रा रघुनंदन शुक्ला दिलीप रस्तोगी प्रणय श्रीवास्तव राधेश्याम सेहरा सनी निषाद देव नारायण मिश्रा उमेश चंद उमाशंकर तिवारी समेत अनेकों लोग उपस्थित थे।