किसान सम्मान से सम्मानित हुए 35 किसान
कुशीनगर/ महोत्सव के अंतर्गत किसानों के नेता गेंदा सिंह के जयंती पर किसान सम्मान का आयोजन हुआ जिसमें लीक से हटकर अधिक पैदावार कर आर्थिक लाभ कमाने वाले किसानों को ‘कुशीनगर किसान सम्मान’ से सम्मानित किया गया।इसमें गौरहा के गन्ना किसान हृदयानंद यादव,तरया हंसराज के सत्यनारायण,मंझरिया के बलिराम कुशवाहा,धर्मपुर के अवधेश सिंह,तमकुही राज के गोरख यादव,बनरहा के सुरेंद्र मिश्र,खानगी के दीपू राय,सोंदिया बुजुर्ग के देवेंद्र पांडेय,बलुआ के आनंद मणि को काला नमक,नुरुल अमीन को मत्स्य पालन सहित 35 किसानों को यह सम्मान दिया गया।विधायक सुरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि युवा किसान इस सम्मान से प्रेरणा लेकर कुछ अलग करें जिससे आर्थिक लाभ के साथ हम बड़े शहरों में निर्यात कर सकें,इससे हमारी पहचान बनेगी ही हम समृद्ध भी बनेंगे।इस अवसर पर गंगा सिंह कुशवाहा व विनय राय ने खो खो के विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। संचालन कवि दिनेश भोजपुरिया ने किया। इस दौरान प्राशिसं के अध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार राय, पूर्व जिलामंत्री अभिमन्यु प्रसाद, रामनिवास जायसवाल, पत्रकार रजनीश राय, अजय निगम, प्रिंस पांडेय, जितेंद्र गुप्ता, उपेंद्र आर्य, दुर्गेश खरवार, विशाल यादव, उमेश प्रसाद, बलिस्टर यादव, राजकुमार