उत्तरप्रदेशक्राइमटेक्नोलॉजीमनोरंजनमहाराजगंजराजनीतिलखनऊविदेशव्यापारहेल्थ
चोरी का 275 बण्डल बेंत बरामद,चोर ने वनक्षेत्राधिकारी को जगाया पूरी रात
धीरज वर्मा-NDTV24
महराजगंज: सोमवार को मध्यरात्रि के समय रेंजर निचलौल सुनील राव ने ट्राली पर लदी 275 बण्डल बेंत को पकड़ कर सीज किया।रेंजर सुनील राव ने बताया कि मुखबिर खाश की सूचना पाकर रात्रि 10बजे से ही अपने वनकर्मियों के साथ ट्राली पर लदी बेंत का पीछा कर रहे थे जिसको कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र के बंधे के पास रात्रि 2 बजे पकड़ लिया गया हालांकि आरोपी भागने में सफल रहें।पकड़े गए बेंत की कीमत 155375 रुपया बताया जा रहा है।इस दौरान वन्य जीव रक्षक आशीष सिंह,अमित पांडेय,सुरक्षा प्रभारी क़ासिम अली व अन्य वन्य दरोगा उपस्थित रहें।