अभयनरायण और तान्या शाही सहित 20 बच्चों ने किया जिले का नाम रोशन।
सिसवा बाजार
यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित के उपरांत सिसवा बाजार बीजापार स्थित RPIC स्कूल के 10 वी में अभय नारायण प्रदेश में सातवां स्थान तथा शमिया प्रवीण नौवा स्थान व 12वी के तान्या शाही प्रदेश में नौवा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है । इसी के साथ ज़िले की टॉप 10 सूची में 10वी और 12वी के विद्यार्थीयो में आर पी आई सी स्कूल के 20 बच्चे शामिल है ।परिणाम आने पर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय प्रबंधन नीरज तिवारी ने कहा कि “की बच्चों व शिक्षकों का के मेहनत और अथक प्रयास का परिणाम है कि बच्चों ने इतना बड़ा सफलता प्राप्त किये है मेधावी छात्र व छात्राओं ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, व अपने माता पिता को दिया।इस दौरान विद्यालय प्रबंधक ने मेधावी छात्रों को मिष्ठान खिलाकर इस सफलता पर बधाई दी।