खलीलाबाद में 2 दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण का होगा समापन
विकास कुमार यादव
संतकबीरनगर। रविवार को विकास खंड खलीलाबाद में 2 दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण का समापन किया जायेगा। यह 2 दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 05.11.2022 को प्रारंभ हुआ है। प्रशिक्षण में कुल 110 तकनीकी प्रशिक्षु शामिल हुए, यह सभी प्रशिक्षु प्लम्बर है। प्रशिक्षण के अंत में सभी प्रशिक्षनार्थियो को तकनीकी किट प्रदान की गयी, आने जाने का किराया, जलपान एवं दोपहर का भोजन भी प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि के रूप में सहायक विकास अधिकारी श्री सुमेरन प्रसाद एवं श्रीमती इंदिरा दुबे उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया, श्री सुमेरन प्रसाद जी ने कहा कि “ब्लाक स्तर पर इस प्रकार के प्रशिक्षण अत्यंत उपयोगी है, आपकी कुशलता बढ़ने के साथ साथ रोज़गार के नए अवसर भी केन्द्र सरकार की इस योजना से मिलेंगे।” भविष्य में इस प्रकार के प्रशिक्षणों को और अधिक बढ़ावा मिलना चाहिए।
ज्ञात हो कि यह प्रशिक्षण राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलपूर्ति विभाग के माध्यम से “जल जीवन मिशन” के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम की 05-05 महिलाओं के समूह को जल गुणवत्ता तथा तकनीकी कार्मिकों यथा-राजमिस्त्री, प्लम्बर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, पम्प ऑपरेटर, मोटर मैकेनिक के सम्बन्ध में प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे है।
जनपद संत कबीर नगर में यह प्रशिक्षण इन्टेको टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा आयोजित किए जा रहे है। प्रशिक्षण के दौरान जिला समन्वयक श्री तुषार श्रीवास्तव, ब्लाक समन्वयक श्री दीपक कुमार उपस्थित रहे। यह प्रशिक्षण श्री पंकज कुमार के द्वारा प्रदान किया गया।
जनपद संतकबीर नगर में प्रत्येक ब्लाक में इस प्रकार के प्रशिक्षण लगातार आयोजित होंगे।