छापेमारी में 180 शीशी नेपाली शराब बरामद , एक गिरफ्तार
नौतनवा महराजगंज: अपर मुख्य सचिव आदेशानुसार जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार के द्वारा जनपद में 72 घंटे का अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के तहत उपजिलाधिकारी राम सजीवन मौर्य पुलिस क्षेत्राधिकारी कोमल प्रसाद मिश्र एवं आबकारी निरीक्षक संदीप नाथ त्रिपाठी पूरी टीम के साथ गुरुवार की सुबह परसा मलिक थाना अंतर्गत अनेकानेक गांव में दबिश की कार्यवाही की। वही परसा मलिक थाना अंतर्गत सेगरहवा से एक व्यक्ति के पास से 70 शीशी नेपाली शराब बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तत्पश्चात टीम के द्वारा नौतनवा थाना अंतर्गत कार्यवाही की गई। जहां अलग-अलग घरों से कुल 110 शीशी नेपाली शराब बरामद हुई। हालांकि यहां से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी इसके पश्चात टीम के द्वारा नौतनवा कस्बे की समस्त देसी, अंग्रेजी व बीयर दुकानों की सघन जांच की गई। उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवा के द्वारा शराब के विक्रेताओं को शख्स हिदायत दी गई कि कहीं से भी अवैध शराब की बिक्री संभव न हो सके हालांकि समस्त दुकाने नियमानुसार संचालित पाई गई कहीं पर भी गंभीर प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई।
इस मौके पर नौतनवा इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय,आबकारी इंस्पेक्टर फरेंदा अशीष विद्यार्थी एवं भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहे।