उत्तरप्रदेशगोरखपुर
पी०सी० महालनोबिस का जन्म दिन पर 16 वॉ सांख्यिकीय दिवस मनाया गया
गोरखपुर। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय द्वारा महान साँख्यिकीय विद, पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित प्रो० पी०सी० महालनोबिस का जन्म दिन के स्मृति में 16 वॉ सांख्यिकीय दिवस के रूप में मनाया गया। इसकी मेन थीम Data for sustainable development के रूप में विभिन्न विभागों के लक्ष्य के आपसी coordination के बारे में प्रकाश डाला गया तथा विकास के अवधारणाओं के बारे में नियोजन एवं आर्थिक विकास उनकी महत्वपूर्ण योगदान हेतु याद किया गया। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी चन्द्रशेखर प्रसाद एवं कार्यालय के समस्त सहयोगी उपस्थित थे।