गला रेत कर हत्या करने वाले15000के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

गोरखपुर।पीपीगंज थाना क्षेत्र मिली जानकारी के मुताबिक 15 नवंबर 2022 को पिपराइच थाना क्षेत्र में भगवानी देवी नाम की एक महिला की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई थी इस मामले में राकेश सिंह नाम के युवक को आरोपी बनाते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। हत्या के बाद से आरोपी राकेश सिंह फरार चल रहा था इस पर गोरखपुर के एसएसपी गौरव ग्रोवर ने 15000 का इनाम भी घोषित किया हुआ था।
थानाध्यक्ष पिपराइच सूरज सिंह ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी राकेश सिंह को बीती रात पिपराइच थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मृतिका भगवानी देवी की बेटी से एकतरफा प्यार करता था और उसे आए दिन छेड़छाड़ करता था। इस मामले में पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था। जेल से छूटने के बाद यह पीड़िता के परिवार वालों पर मुकदमे में सुलह करने का दबाव बना रहा था। जिसका विरोध भगवानी देवी लगातार कर रही थी इस बात से आहत होकर राकेश सिंह ने 15 नवंबर की रात में भगवानी देवी को बहुत ही निर्मम तरीके से धारदार हथियार से गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया।