संविधान निर्माता ,भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी के 131 वी जयंती बड़ी धूम धाम से मनाई गई,

महराजगंज 14 अप्रैल। भारत रत्न बाबासाहेब अम्बेडकर जी ने समाज के वंचित वर्ग को शिक्षित व सशक्त किया और हमें न्याय व समता पर आधारित एक ऐसा प्रगतिशील संविधान दिया जिसने देश को एकता के सूत्र में बाँधने का काम किया. बाबासाहेब का विराट जीवन व विचार हमारी प्रेरणा का केंद्र है।उक्त बातें सांसद बस्ती हरीश द्विवेदी ने संविधान निर्माता ,भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी के 131 वी जयंती पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास की अध्यक्षता में आयोजित विचार गोष्ठी “सामाजिक समरसता दिवस ” कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। इसके पूर्व बाबा साहब के चित्र पर मुख्य अतिथि ने माल्यर्पण कर श्रधांजलि दी।उन्होंने कहाकि भारतीय संविधान के पिता कहे जाने वाले डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को महू में हुआ था। उन्हें दलितों का नेता, समाज सुधारक और संविधान के निर्माता के रूप में भी जाना जाता है। डॉ भीमराव अंबेडकर ने हमेशा शोषितों, वंचितों और महिलाओं के लिए कार्य किया है। बाबा साहेब मानते थे कि एक देश तब तक विकास नहीं कर सकता जब तक वहां की महिला विकसित ना हो जाएं।उन्होंने कहाकि आज बाबा साहब को मोदी सरकार ने सम्मान दिया ।बाबा जी के वह सभी स्थल जहां उनका जन्म हुआ, जहां उन्होंने शिक्षा ग्रहण किया ऐसे पांच स्थलों को विकसित कर पंचतीर्थ घोषित किया है।आज बाबा साहब के विचारों को लेकर हमारी सरकार समाज के हर वर्ग के उत्थान व विकास के लिए कार्य कर रही है।पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहाकि इस दिन को ‘समानता दिवस’ और ‘ज्ञान दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है, क्योंंकि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले अम्बेडकर को समानता और ज्ञान के प्रतीक माना जाता है। अम्बेडकर को विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन संविधान निर्माता और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाने जाते हैं और यह दिवस उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है।सदर विधायक जयमंगल कन्नौजीया ने कहा कि
भारत रत्न बाबासाहेब अम्बेडकर जी ने समाज के वंचित वर्ग को शिक्षित व सशक्त किया और हमें न्याय व समता पर आधारित एक ऐसा प्रगतिशील संविधान दिया जिसने देश को एकता के सूत्र में बाँधने का काम किया। बाबासाहेब का विराट जीवन व विचार हमारी प्रेरणा का केंद्र है।सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल ने भी बाबा साहब के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास ने कहाकिभारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पी, बाबासाहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि। डॉ अंबेडकर ने समतामूलक न्यायपूर्ण समाज बनाने के लिए आजीवन संघर्ष किया ।आज हम उनके जीवन तथा विचारों से शिक्षा ग्रहण करके उनके आदर्शों को अपने आचरण में ढालने का संकल्प लें। उन्होंने आगे कहाकि महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी, संविधान शिल्पी, सामाजिक न्याय के प्रणेता, अद्वितीय विधिवेत्ता ‘भारत रत्न’ बाबासाहेब डॉ. द्वारा पोषित सामाजिक न्याय एवं समतामूलक समाज का दीप सदैव प्रज्ज्वलित रहेगा । स्थानीय पी जी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ परशुराम गुप्ता , पूर्व विधायक चौधरी शिवेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, पूर्व प्रमुख राम हरख गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष संजय पांडे, अमरनाथ पटेल, जितेंद्र पाल सिंह, जिला महामंत्री प्रदीप सिंह,संजय वर्मा जिला मंत्री आशुतोष शुक्ला, बैजनाथ पटेल,जिला कोषाध्यक्ष ठाकुर रौनियार , पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र निषाद, अरुणेश शुक्ल, संतोष सिंह,पूर्व जिला मंत्री प्रदीप उपाध्याय,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्र, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमित्रा भारती, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष भीम प्रसाद ने भी बाबा साहब के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राघवेंद्र मिश्र, मण्डल अध्यक्ष दिलीप शर्मा, रणजीत सिंह, अरविंद मौर्य, पूर्व मण्डल अध्यक्ष बाबू नंदन शर्मा,विनोद गुप्ता, पवन श्रीवास्तव, वन्दना तिवारी, सरिता जायसवाल, कमलेश जयसवाल, ,पूर्व मण्डल ध्यक्ष यंत्री मधेशिया के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे।इसके पूर्व राष्ट्रीय मंत्री का कतरारी चौराहे पर पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह के नेतृत्व तथा भिटौली में सदर विधायक जयमंगल कन्नौजीया के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।