उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
अध्यक्ष पद के लिए 12 और सदस्य के लिए 157 नामांकन पत्र बिक्री हुए
नौतनवा, निकाय चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की बिक्री और पर्चा दाखिल किए जाने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हुई। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 17 अप्रैल तक चलेगी। तीसरे दिन गुरुवार को निकायों के अध्यक्ष पद के लिए 12 और सदस्य पद (सभासद) के लिए 169 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।
गुरुवार तक निकाय में नामांकन पत्र अध्यक्ष पद 2 सदस्य पद 7 पर्चा दाखिल किया गया। इसको लेकर तहसील के कार्यालयों पर अलग-अलग काउंटर बनाए गए है। आरओ व एआरओ की तैनाती की गई थी। नामांकन पत्रों की बिक्री सुबह 11 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक चलता रहता है। सुरक्षा की दृष्टि से सभी तहसील में पुलिस तैनात रही।
इस मौके पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, सीओ अजय सिंह चौहान, तहसीलदार अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।