111 साल की वृद्ध महिला ने लगवाया कोविड का टीका,
जिले के सबसे उम्रदराज कोविड टीका लाभार्थी का बनाया रिकॉर्ड
गोरखपुर।छोटे काजीपुर कोविड टीकाकरण कैंप में आज 111 साल की सकीना नाम की बुजुर्ग महिला ने कोविड-19 लगवाया यह जिले की सबसे उम्रदराज टीका लगवाने वाली महिला होने का बनाया रिकॉर्ड।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से दी गई जानकारी के मुताबिक आज छोटे काजीपुर स्थित कोविड टीकाकरण कैंप में 111 साल की बुजुर्ग महिला खुद चलकर कोविड टीकाकरण कराने के लिए पहुंची। उनके साथ उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने भी टीकाकरण कराया। आज उन्होंने कोविड- का पहला डोज़ लगवाया है अब उन्हें टीके का दूसरा डोस 13 जनवरी 2022 से 10 फरवरी 2022 के बीच में लगवाना होगा।111साल की सकीना जब टीकाकरण केंद्र पर पहुंची तो उन्हें देखने वालों की भीड़ लग गई। स्वास्थ्यकर्मियों ने भी टीकाकरण के बाद उनके साथ ग्रुप फोटोग्राफ कराया।रिकॉर्ड के मुताबिक यह जिले की सबसे बुजुर्ग कोविड टीकाकरण लाभार्थी महिला है। सकीना के आधार कार्ड पर उनकी जन्म तिथि 1 जनवरी 1910 दर्ज है।