सौ प्रतिशत विद्युत सरचार्ज माफी, एक मुश्त समाधान योजना लागू- एक्सईएन
महराजगंज। पावर कारपोरेशन ने बिजली बकाएदारों के लिए विद्युत सरचार्ज समाधान योजना एक बार फिर आज से लागू की है। अधिशासी अभियंता ई.आर. के. गौतम विद्युत वितरण खंड द्वितीय आनंदनगर ने बताया कि इस योजना के तहत घरेलू (समस्त विद्युत भार), कमर्शियल (5 किलोवाट तक) व निजी नलकूप (समस्त विद्युत भार) के उपभोक्ताओं के विद्युत विलों पर सौ प्रतिशत सरचार्ज माफ किया गया है। बकाया रुपये एक लाख तक 6 किस्त व एक लाख से अधिक बकाया पर 12 किस्तों में भुगतान कर सकते है। जिन उपभोक्ताओं के बकाया में कनेक्शन काट दिए गए हो वह भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। उपभोक्ता संपूर्ण भुगतान के साथ छह व बारह किश्तों में भी विल जमा कर सकते है। इस योजना में सभी अर्ह उपभोक्ताओं को दिनांक 30.04.22 तक के सरचार्ज में छूट दी जाएगी। जिसके लिए 01 जून से पंजीकरण शुरू हो गया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। सभी खंड,उपखंड व सीएससी, जनसुविधा केंद्रों पर पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है। यह योजना तीस जून तक लागू की गई है।