ज्वेलरी की दुकान से दिनदहाड़े 10 लाख की लूट
सोने की चैन दिखाने की बात कहा जैसे ही दुकानदार दिखाया पूरा लेकर फरार,
परतावल
महराजगंज जिले के नगर पंचायत परतावल के पनियरा मार्ग पर स्थित आइडियल ज्वेलर्स की दुकान है। बुधवार को तकरीबन 3:30 बजे के करीब 10 लाख से अधिक का सामान चोरों द्वारा दिनदहाड़े चुरा लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार तकरीबन 3:30 बजे परतावल चौक पनियरा रोड पर स्थित आइडियल ज्वेलर्स की दुकान में अज्ञात चोर दुकान में गया वहां पर उपस्थित दुकानदार श्रवण वर्मा से गले की चैन दिखाने को कहा दुकानदार श्रवण वर्मा द्वारा चैन का भरा बॉक्स लेकर अज्ञात चोर को दिखाने लगे अभी दुकानदार कुछ समझ ही पाते की वह अज्ञात चोर चैन भरे बॉक्स को बाहर लेकर भागा और वही आगे एक दूसरा व्यक्ति मोटरसाइकिल स्टार्ट कर उसका इंतजार कर रहा था और उस मोटरसाइकिल पर बैठकर चोर फरार हो गया। दुकानदार द्वारा उन चोरों का पीछा किया गया लेकिन अज्ञात चोर पकड़ में नहीं आए और वह फरार हो गए। वहीं इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया दुकानदार श्रवण वर्मा का कहना है। उस बॉक्स में टोटल सोना 229 ग्राम था जिसका कीमत कुल कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही हैं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज नीरज राव ने जांच-पड़ताल शुरू कर दिया। वही श्यामदेउरवा पुलिस सीसीटीवी फुटेज में चेहरा पहचान करने में जुट गई है।