उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
सिसवा बाजार में युवक को थर्ड डिग्री टार्चर करना चौकी इंचार्ज को पडा़ भारी
अतहर अली की रिपोर्ट
सिसवा बाजार/ महराजगंज संवाददाता के अनुसार शास्त्री नगर बड़नगर के निवासी मनोज श्रीवास्तव हर्षित श्रीवास्तव वह लोहिया नगर वार्ड के निवासी संजय यादव दूसरे पक्ष के बीच कहासुनी हुई थी।
इस मामले में परसों रात चौकी इंचार्ज अमित सिंह ने तीनों युवकों को चौकी के अंदर मारा-पीटा और उन पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया। मामले की जानकारी जब महराजगंज पुलिस अधीक्षक डा० कौस्तुंभ को हुयी तो मामले की जांच कराकर चौकी इंचार्ज को लाईन हाजिर कर दिया ।