महाराजगंज
जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने किसानों से अपील की है की जिस किसानो को पी०एफ०एम०एस० प्राप्त न हुयी हो, वह अपना दावा 15 दिन में प्रस्तुत करे
महराजगंज 12जुलाई 2023, जिला खाद्य विपणन अधिकारी विवेक सिंह द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए किसान भाइयों को संज्ञान किया है। धान खरीद वर्ष 2022-23 में जिन किसानों द्वारा खाद्य विभाग के धान क्रय केन्द्रों पर धान विक्रय किया हो, तथा उनके खाते में पी०एफ०एम०एस० के माध्यम से धनराशि प्राप्त न हुयी हो, वह अपना दावा 15 दिन में ब्लाक के विपणन निरीक्षक अथवा कलेक्ट्रेट में स्थापित कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। 15 दिनों के अन्दर अपना क्लेम / दावा प्रस्तुत नही करने पर यह माना जाएगा कि कोई क्लेम / दावा शेष नही है।