कबड्डी भारत की मिट्टी का खेल – डॉ पुष्पलता मंगल
महिलाएं कबड्डी में कर रही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
महराजगंज lजवाहर लाल नेहरू स्मारक पी जी कॉलेज महराजगंज में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर से संबंधित समस्त महाविद्यालय की कुल 8 टीमे प्रतिभाग कर रही हैं। कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को संबोधित करती हुई मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद महाराजगंज की अध्यक्ष डॉक्टर पुष्पलता मंगल ने कहा कि कबड्डी भारत की मिट्टी का खेल है जिसमें महिलाएं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही हैl उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से ग्रामीण महिलाओं को मजबूती प्रदान हो रही है और उनकी प्रतिभाएं उभर कर सामने आ रही है l नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर पुष्पलता मंगल में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजक मंडल को 21000 रुपए का सहयोग दियाl
दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन में कुल 8 टीमे प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता का प्रारंभ अध्यक्ष प्रबंधक डॉक्टर बलराम भट्ट मुख्य अतिथि डा पुष्प लता मंगल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद महाराजगंज प्राचार्य डॉ अजय कुमार मिश्रा द्वारा दीपक के पश्चात किया गया l
पहला मैच कौशल किशोर तेज प्रताप महाविद्यालय एवं भागीरथी कृषक महाविद्यालय भागीरथपुर के बीच खेला गया जिसमें कौशल किशोर महाविद्यालय की खिलाड़ी सीमा स्वामी एवं करीना ने बेहतर रेड का प्रदर्शन करते हुए अपने महाविद्यालय को 48 अंकों से मैच जिताया। दूसरा मैच मेजबान जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज महाराजगंज एवं महाराजगंज सोनपति देवी महिला महाविद्यालय महाराजगंज के बीच हुआ जिसमें रेडर पूजा द्वारा बेहतरीन रेड के द्वारा अपनी टीम को बढ़त दिलवाई तथा पूजा काजल एवं रचना द्वारा बेहतरीन डिपेंड एवं कैच कर सोनपति देवी महिला महाविद्यालय को 38 अंकों से पराजित किया। तीसरा मैच मान्यवर काशीराम महाविद्यालय एवं राजेंद्र प्रसाद ताराचंद महाविद्यालय निचलौल के मध्य खेला गया दोनों टीमें बराबरी पर संघर्ष करती रही अंतत मान्यवर काशीराम महाविद्यालय ने चार अंको से मैच को अपने पक्ष में किया। चौथा मैच ए पी एन महाविद्यालय बस्ती एवं मातारानी रूपाली देवी महाविद्यालय नदुआ के बीच खेला गया जहां माता रानी रूपाली देवी महाविद्यालय ने 20 अंकों के अंतर से मैच जीत लिया। पांचवा मैच कौशल किशोर तेज प्रताप महाविद्यालय बाघापर तथा राजेंद्र प्रसाद राजेंद्र प्रसाद ताराचंद महाविद्यालय निचलौल के बीच खेला गया जिसमें कौशल किशोर महाविद्यालय के खिलाड़ी सीमा स्वाती द्वारा लगातार रेड कर दबाव बनाया रखा गया तथा करीना द्वारा बेहतर डिपेंड कैच कर ताराचंद महाविद्यालय पर लगातार हावी रही अंततः 29 अंकों से मैच को अपने पक्ष में कर लिया। आज के दिन की प्रतियोगिता का अंतिम मैच सोनपति देवी महिला महाविद्यालय महाराजगंज एवं अपने महाविद्यालय बस्ती के साथ खेला गया जिसमें सोनपति देवी महिला महाविद्यालय ने 24 अंकों के अंतर से मैच जीत लिया। यह प्रतियोगिता लीग आधार पर खेली जा रही है जिसमें सभी टीमें आपस में मैच खेलेंगी ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार मिश्रा ने स्वागत भाषण में उपस्थित सभी अतिथियो, टीम कोच मैनेजर मैनेजर का स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय का यह गौरव है कि लगातार दूसरे वर्ष भी महिला कबड्डी के आयोजन का गौरव हमें प्राप्त हुआ है इस अवसर पर आप सभी खेल भावना से टीम को प्रोत्साहित कर खेल वातावरण का निर्माण करने में सहयोग करें। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रबंधक डॉक्टर बलराम भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि 21वीं सदी महिलाओं की सदी है आज मुझे इस महिला कबड्डी प्रतियोगिता में भारत का उज्जवल भविष्य दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में अपने संबोधन में मुख्य नियंता डा बिपिन यादव ने कहा कि निश्चित रूप से यह खेल प्रतियोगिता खिलाड़ियों के अंदर आत्मविश्वास एवं अनुशासन में वृद्धि करेगी। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में प्रभात कुमार पांडे डॉक्टर शिवानंद सिंह विवेक कुमार वर्मा डॉक्टर शेषनाथ दुर्गेश आजाद नसरुद्दीन अली विनय कुमार एवं प्रणय कुमार पांडे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक सुश्री अपर्णा राठी, सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्राची कुशवाहा द्वारा किया गया l क्रीडा अध्यक्ष राणा प्रताप तिवारी अंत में सभी के प्रति धन्यवाद व्यापित किया गया।